Breaking : अतिवृष्टि से पालिका को लगभग 03 करोड़ की परिसंपत्तियों का नुकसान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा तीन दिनों तक हुई अतिवृष्टि से अल्मोड़ा पालिका क्षेत्र अंतर्गत लगभग 03 करोड़ की परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ है। पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

तीन दिनों तक हुई अतिवृष्टि से अल्मोड़ा पालिका क्षेत्र अंतर्गत लगभग 03 करोड़ की परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ है। पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग की है।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गय है कि कि 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक हुई भीषण बारिश के कारण अल्मोड़ा नगर में बहुत भारी नुकसान हुआ है। नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा सीमान्तर्गत पालिका की परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान का पालिका द्वारा लगभग 03 करोड़ का आंकलन किया गया है। नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की आर्थिक वित्तीय स्थिति अत्यन्त खराब होने के कारण पालिका की परिसम्पत्तियों का पुर्ननिर्माण किया जाना सम्भव नहीं है। अतः नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा को पालिका सीमान्तर्गत परिसम्पत्तियों के पुर्न निर्माण, मरम्मत हेतु लगभग 03 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करने का कष्ट करें।

पालिकाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आपदा के मानकों में शिथिलता प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। खासकर पहाड़ की भौगोलिक संरचना एवं धरातलीय स्थिति को देखते हुए तथा पहाड़ में मजदूरी एवं लागत में मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा काफी वृद्धि होने से पहाड़ के लिए आपदा मानको में शिथिलता प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही आपदा के मानकों में शहरी क्षेत्रों को छोड़ा गया है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्रों को भी आपदा के मानको में जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि 03 दिनों तक चली भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा नगर के नागरिकों को भी बहुत नुकसान हुआ है। यहां पर नागरिकों के मकान, आंगन एवं दिवारें टूट चुकी हैं, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः उनको भी उचित मुआवजा प्रदान किये जाने की व्यवस्था भी की जाये। ज्ञापन देने वालों में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासद हेम चंद्र तिवारी, सचिन आर्या, सौरभ वर्मा, अमितसाह, दीपा साह, दीप्ति सोनकर, आशा रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *