उत्तराखंड : यहां Drug inspector ने थानाध्यक्ष को भिजवाये Remedicivir Injection, जांच में निकले नकली, फिर खुला गोरखधन्धे का यह राज….

थानाध्यक्ष को अचानक रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पड़ी तो उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क किया। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने उन्हें यह इंजेक्शन भिजवा दिये। पुलिस अधिकारी की यह पारखी नजर रही कि उन्हें इंजेक्शन नकली होने का शक हुआ, जिस पर उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को थाने बुलवा लिया। इसके बाद जब पूरा मामला खुला तो हर कोई हैरान हो गया।
दरअसल, यह मामला रूड़की का है, जहां एक महिला ने ड्रग इंस्पेक्टर को ही चार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भिजवा दिये थे। घटनाक्रम के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की मानवेंद्र राणा विगत कई दिनों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए कई इंजेक्शन बनाने वाले कंपनियों के संपर्क में थे। इस दौरान एक महिला का उनके पास फोन आया। जिसने अपना नाम कनिका पत्नी विनीत सिंह निवासी सिविल लाइंस रूड़की बताया। महिला ने उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने की बात कही।
ड्रग इंस्पेक्टर को महिला पर शक हुआ, क्योंकि वह इंजेक्शन लेने के लिए कई बार उन्हें फोन कर चुकी थी। फिर उस महिला ने उन्हें चार इंजेक्शन भी भिजवा दिये। उन्होंने वह इंजेक्शन अपनी कार में रख लिये और अपने विभागीय कार्यों में व्यस्त हो गये। इस बीच 02 मई को थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट का फोन आया कि उनके एक परिचित को रेमडेसिविर की जरूरत है। ड्रग इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी में रेमडेसिविर इंजेक्शन एसओ भगवानपुर को भेज दिए। एसओ को रेमडेसिविर के नकली होने का शक हुआ तो ड्रग इंस्पेक्टर को थाने आने को कहा। ड्रग इंस्पेक्टर और एसओ की संयुक्त जांच में इंजेक्शन नकली मिला।
इसके बाद इंजेक्शन बिक्री करने वाली महिला कनिका को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि पंजाब-हरियाणा से यह इंजेक्शन आते थे। उसने बताया कि वह शाहबा पुत्र सलीम निवासी आजादनगर, यमुनानगर से खरीदकर यह इंजेक्शन बाजार में बेचती थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी की तलाश की जा रही है। अलबत्ता यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम