ब्रेकिंग न्यूज : एक से 15 जुलाई के बीच होंगी सीबीएसई के शेष परिक्षाएं

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन घोष‍ित किया गया है। ये लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्री…

कुंवारी गांव के 54 परिवारों के विस्थापन की राह खुली, 02.29 करोड़ आवंटित

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन घोष‍ित किया गया है। ये लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये सूचना दी है कि बोर्ड के बचे हुए एग्जाम जुलाई में होंगे।
निशंक ने कहा कि लंबे समय से CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है।
लंबे समय से CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1जुलाई2020 से 15जुलाई 2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।
बता दें कि सीबीएसई का कहना था कि अगर उन्हें दस दिन का भी समय दिया जाएगा तो वो बची हुई परीक्षाएं पूर्ण कराके मूल्यांकन का काम शुरू कर सकते हैं। अब ये तिथ‍ियां घोषि‍त होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई अगस्त में रिजल्ट भी घोष‍ित कर देगा।
साथ ही सीबीएसई ने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं बोर्ड के बचे हुए एग्जाम सि‍र्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में होंगे। बाकी सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराएगी।

Dr Ramesh Pokhriyal Nishank@DrRPNishank

लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive

http://creativenewsexpress.com/breaking-news-corona-positive-also-found-in-udham-singh-nagar-district/

One Reply to “ब्रेकिंग न्यूज : एक से 15 जुलाई के बीच होंगी सीबीएसई के शेष परिक्षाएं”

  1. श्रीमान मैं आपके माध्यम से अवगत कराना चाहूंगा कि उत्तराखंड में जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा सत्र 2020 21 कक्षा 6 के लिए जो आवेदन पेपर 11 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित था किरोना महामारी के चलते स्थगित हो गया कृपया यह बताने का कष्ट करें कि उत्तराखंड में जवाहर नवोदय विद्यालय 2020 21 कक्षा 6 का पेपर कब एवं नया प्रवेश किस आधार पर लिया जाएगा कृपया उचित मार्गदर्शन करें धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *