अल्मोड़ा। जनपद में चाय की दुकानें केवल एक रोज खुलने के बाद दोबारा बंद किये जाने से चाय विक्रेताओं में निराशा फैल गई है। इधर नगर व्यापार मंडल ने इस मसले को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की। जिसमें कई समस्याओं पर विस्तार से विचार—विमर्श हुआ। नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से चाय की दुकानों को शीघ्र खुलवाने का आग्रह किया तथा चाय की दुकान वालों की परेशानी से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने जल्द ही गाइड लाइन के हिसाब से यह दुकानें खोलने का आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। नगर व्यापार मंडल ने चाय की दुकानों से संबधित एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें अध्यक्ष सुशील साह, राजेन्द्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, मयंक बिष्ट, अनिता रावत, कार्तिक साह, राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, आदि शामिल थे।