हल्द्वानी न्यूज : सुदूर ग्रामीण अंचलों से महानगरों तक कलाकारों का पंजीकरण अभियान शुरू- विक्की योगी

हल्द्वानी। उत्तराखंड हल्द्वानी मानव विकास सेवा संस्थान ने उत्तराखंड के कलाकारों का पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। फिल्म निर्माता निर्देशक एवं संस्थान के…




हल्द्वानी। उत्तराखंड हल्द्वानी मानव विकास सेवा संस्थान ने उत्तराखंड के कलाकारों का पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। फिल्म निर्माता निर्देशक एवं संस्थान के अध्यक्ष विक्की योगी ने बताया कि देश के कलाकार कोविड-19 महामारी के चलते बेरोजगार हो गए हैं। उनके पास कहीं भी काम नहीं है, शूटिंग व इवेंट की अनुमति अभी नहीं मिलने वाली है। कलाकार के आगे घर परिवार रोजमर्रा की जिम्मेदारियां, मकान का किराया, बच्चों की फीस, कपड़ा, खाद्य सामग्री कहां से आएगी। स्थानीय कलाकार इन तमाम समस्याओं के घेरे में हैं अर्थात डिप्रेशन में हैं। उत्तराखंडी कलाकार योगी ने कहा कि मानव विकास सेवा संस्थान की सार्वजनिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड के जो एक्चुअल कलाकार हैं, जो सूचना एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत नहीं हैं, उनका पंजीकरण संस्थान में करके पूरे प्रदेश के एक्चुअल कलाकारों का डाटा भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा। जिनमें गायक, एक्टर, डांसर, छोलिया डांसर, सगुना आखर गायक, कोरियोग्राफर, जगरिया, भगरिया, ढोल दमाऊ मिसकबीन, बांसुरी, हारमोनियम, सितार, तबला आदि वादक, कवि कवियत्री, साहित्यकार, संगीतकार, गीतकार, फिल्म निर्माता, निर्देशक लेखक, प्रोडक्शन, आर्ट डायरेक्टर, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस मैन, कैमरामैन, लाइटमैन, वीडियो एडिटर आदि कलाकार जो वास्तविक रूप में काम कर रहे हैं उनका डाटा सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा। आज बैठक में कुछ कलाकारों को पंजीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें मुख्य रूप से गढ़वाल मंडल संयोजक लिली ढौंडियाल, कुमाऊं मंडल संयोजक जी.एस रावत, दिल्ली संयोजक संयोगिता ध्यानी, सहसंयोजक रंजना बख्शी, दीक्षा ध्यानी, मनीषा कुमारी, गाजियाबाद में रंजनी ढौंडियाल, उत्तराखंड प्रवासी कलाकार मुंबई के संयोजक जगजीवन सिंह कन्याल संयोजक, देहरादून तेजोराज पटवाल, कविता बौड़ाई, सपना चावला, प्रेम रतन कश्यप, वानी चौहान, बॉबी राज सह संयोजक, चंडीगढ़ में वैभव बिष्ट, रुद्रप्रयाग में उपासना सेमवाल पुरोहित, पिथौरागढ़ में प्रकाश कोटवाल, गौरव जयसवाल, ललित जोशी, नैनीताल इंदिरा पंत, मनोज टोनी शाह, तनुज पाठक जीवन लाल, हल्द्वानी मोहिनी रावत व पवन सिंह कार्की, प्रकाश कवि दयाल, रवि प्रकाश, रेखा मौर्या, भीमताल में आशा उप्रेती, रामनगर में विकास कुमार, आयुष कोटवाल, चंपावत में सुरेश राजन, अल्मोड़ा में मनमोहन चौधरी, हिमांशु कांडपाल दीपू, बागेश्वर में सुमित्रा पांडे, ज्योति पपोला,ऊधमसिंह नगर में नीता सक्सेना, खटीमा में नेहा श्रीधर व रुद्रपुर में भूषण छावड़ा को जिम्मेदारी दी गई है। योगी ने कहा कि डाटा एकत्रित करने का एक ही उद्देश्य है कि सरकार द्वारा कलाकारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए एवं सरकारी योजना के तहत जो ऋण योजना है। यदि कोई कलाकार उसका लाभ उठाना चाहता है तो ऋण हेतु बैंकों में सरलीकरण की सुविधा हासिल हो। उन्होंने कहा कि पंजीकरण अभियान प्रारंभ हो चुका है। शेष जनपदों के लिए अभी उप समितियों का गठन किया जाना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *