तत्काल पंजीकरण करायें होटल, रिर्जोट संचालक, हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं

✒️ पंगोट में स्वच्छता एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट को लेकर बैठक सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील कोश्या कुटौली के सुदूरवर्ती ग्राम…

✒️ पंगोट में स्वच्छता एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट को लेकर बैठक

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील कोश्या कुटौली के सुदूरवर्ती ग्राम पंगोट में होटल एसोसिएशन, रिर्जोट स्वामियों, स्थानीय लोगों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने उप जिलाधिकारी कोश्या कुटौली राहुल शाह को निर्देश दिए कि सभी होटल, रिर्जोट एव कैंपों का शीध्र रजिस्ट्रेशन चैक कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। कहा कि खण्ड विकास अधिकारी सर्वे के बाद रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

डीएम गर्ब्याल ने कहा कि जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाये हैं वे अपने अपने होटल रिर्जोट एवं कैम्पों का पंजीकरण करने के साथ एक माह के अन्तर्गत कम्पोस्ट यूनिट बनाना सुनिश्चित करें एवं सूखा एवं गीला कूड़े को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कूड़े के निस्तारण करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद भी हीला-हवाली पाई गई तो उसके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन का बढ़ाव हो इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि आने वाले पर्यटकों को एक साफ-सुथरा वातावरण मिले ताकि क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान हो एवं स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।

बैठक में होटल एशोसिएशन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में मूलभूत संसधानों पानी, विद्युत, शौचालय पार्किंग, कूड़ा डम्पिंग स्थान की बात रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग, जिला पंचायत, पर्यटन विभाग को निर्देश दिये हैं कि अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को एक अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देश दिये हैं कि महिला समूह सहायता के माध्यम से डोर-टू-डोर वैस्ट कूड़ा कलैक्शन के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे की समूह सहायता से जुड़ी महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।  

बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास पर्यटन अधिकारी बिजेन्द्र पाण्डे, होटल एसोसिएशन के होटल त्रिभुवन फर्तियाल, गीली मिट्टी संस्था की संयोजक सगुन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पीएस बिष्ट, होटल व्यवसायिक आशोक तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट केएन शर्मा, ग्राम प्रधान ललित चन्द्र, सीओ उमेश मलिक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्या के साथ स्थानीय, ग्रामीण  महिलाऐं, होटल व्यवसाय से जुड़े लोग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *