Uttarakhand Breaking : शासन ने बढ़ाया कोविड जांच का दायरा, अब हर सीएचसी, पीएचसी में मुहैया कराई जायेगी कोरोना जांच, जारी हुआ नया आदेश

देहरादून। भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखंड शासन ने अब समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अपने जनपद अंतर्गत समस्त सामु​दायिक व…

देहरादून। भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखंड शासन ने अब समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अपने जनपद अंतर्गत समस्त सामु​दायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिये हैं।

आदेश में मुख्य सचिव पंकज पांडे ने कहा है कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में कोविड 19 संक्रमण निरंतर फैल रहा है। इस स्थिति में आवश्यक है कि रोगियों के लिए हर जनपद में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।

भारत सरकार व आईसीएमआर के दिशा निर्देर्शों के अनुपालन में रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से कोविड—19 जांच सुविधा हर जन मानस तक पहुंचानी जरूरी है। अतएव समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाये। आपको बता दें प्रदेश में अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा पूर्व से उपलब्ध है, लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे पीएसी व सीएसी छूटे हुए हैं, जहां कोरोना जांच नही हो पा रही है। इसलिए सरकार को यह निर्देश जारी करने पड़े हैं।

यहां doctor भी घबरा गये ऐसा Black fungus देख कर, देश में अब तक का पहला मामला, Read full news….

कोरोना जांच की सुविधा यदि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में हो जाये तो इससे खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा। बावजूद इसके एक बड़ी समस्या यह है कि स्वास्थ्य केंद्र यह जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजते हैं। कई बार रिपोर्ट आने में देरी हो जाती है। सरकार को रिपोर्ट त्वरित ​प्रदान करने व रिपोर्ट उपलब्ध नही कराने वाले स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लानी चाहिए।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : घर में मृत अवस्था में मिली कोरोना पॉजिटिव वृद्धा, बंधे हुए थे हाथ-पांव, हत्या की आशंका

Breaking News : यहां एक साल से चल रहा था Sex racket, 05 महिलाओं सहित 07 गिरफ्तार, social media के जरिये होती थी Booking

आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand Breaking : स्थगित हुई स्टॉफ नर्स की भर्ती परीक्षा, जल्द होगी अगली तारीख घोषित, हल्द्वानी व देहरादून बनाये थे सेंटर

उत्तराखंड : Private schools के लिए जारी हुई सख्त Guidelines, Online tuition fee के अतिरक्त नही ले सकेंगे कोई अन्य fees, अन्य मद जोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

खतरे की घंटी है उत्तराखंडियों का रिवर्स पलायन ! सिर्फ एक माह में गांव लौटे 91 हजार से अधिक प्रवासी, क्रम लगातार जारी, अल्मोड़ा और पौड़ी में सर्वाधिक घर वापसी, आर्थिक संसाधन हीन हो गये सैकड़ों परिवार

Uttarakhand : शासन ने बढ़ाया कोविड जांच का दायर, अब हर सीएचसी, पीएचसी में मुहैया कराई जायेगी कोरोना जांच, जारी हुआ नया आदेश

बागेश्वर में एक परिवार पर कहर बनकर गिरा विशालकाय पेड़, मकान जमींदोज होने से 10 वर्षीय बच्चे व महिला की दर्दनाक मौत, सात अन्य घायल, दो हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *