सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने माइक्रोकैंटोनमेंट जॉन सूपी व चौरा में जाकर ग्रामीणों को मास्क, साबुन, ग्लब्ज, सेनिटाइजर का वितरण कर ग्रामीणों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील की है। रेडक्रॉस सोसायटी के जिलासचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में रेडक्रॉस के सदस्यों ने कोरोना संक्रमित गांव सूपी व चौरा में प्रभावित परिवारों को सेनिटाइजर, मास्क, ग्लब्ज, साबुन आदि का वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि सूपी में 135 परिवारों के 91 लोग कोरोना संक्रमित है। जबकि चौरा में भी अधिकांश ग्रामीण कोरोना संक्रमित है।इस दौरान रेडक्रॉस के सदस्यों ने ग्रामीणों से सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क का प्रयोग हमेशा करने की अपील की। जिला सचिव आलोक पांडे ने रेडक्रॉस के कार्यों व उद्देश्यों की जानकारी दी।इस अवसर पर वायस चेयरमैन संजय साह, डॉ. केवलानंद कांडपाल, डॉ. हरीश दफौटी, ललित जोशी, जगदीश उपाध्याय, शंकरपांडे, जगदीश उपाध्याय, डॉ. कैलाश प्रकाश चंदोला आदि उपस्थित थे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
बागेश्वर: अनियंत्रित कार सरयू नदी में गिरी, तीन लोग गंभीर घायल
नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू – जानें गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी मारूती कार, शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
उत्तराखंड : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर…
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक