धारी न्यूज : वन पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बवियाड़ की महिलाओं ने भेजा डीएम को शिकायती पत्र

धारी। दूर दराज की वन पंचायत बवियाड़ में अतिक्रमण की शिकायत को लेकर गांव की महिलाओं ने नैनीताल के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र…

धारी। दूर दराज की वन पंचायत बवियाड़ में अतिक्रमण की शिकायत को लेकर गांव की महिलाओं ने नैनीताल के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि 4 जुलाई को वन पंचायत की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय पास कराया गया था कि समस्य वन पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों की पशु चरान के लिए आ सकते हैं और महिलाएं यहां से घास —चारा ले जा सकती हैं। लेकिन 10 जुलाई को जब गांव की महिलाएं घास लेने के लिए नेगाड़ गधेरे पर गईं तो चंदन सिंह की पत्नी पुष्पा देवी, प्रेम सिंह राणा की पत्नी, हरक सिंह की पत्नी व कुछ अन्य लोगों ने न सिर्फ उनसे गाली गलौच की बल्कि धक्का मुक्की करके उन्हें जंगल से खदेड़ दिया। महिलाओं ने शिकायत में कहा है कि वन पंचायत की जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है और वे जंगल के पेड़ काट कर बेच रहे हैं। ग्रामीणों के पशुओं को घास चरने के इस जंगल में नहीं आने दिया जा रहा। इतना ही नहीं गांव की महिलाओं को भी इस जंगल में घास नहीं काटने दी जा रही है। शिकायती पत्र पर इंद्रा देवी,धनुली देवी, तुलसी देवी, बीना, हेमा, लक्ष्मी, नंदी देवी और मुन्ना सिंह आदि ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *