मौसम अपडेट | उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि आज 22 अगस्त (मंगलवार) को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
23 और 24 अगस्त को राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिलों में रेड अलर्ट और रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट किया
आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जनपदों को पत्र लिखकर इस स्थिति में सावधानी बरतने की बात कही है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के द्वारा सोमवार को 2 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 23 अगस्त से 24 अगस्त तक जनपद टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्ष के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है।
इस स्थिति में विभाग ने सभी से अपने जनपदों में सावधानी बरतने की बात करते हुए प्रत्येक जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बनाने किसी भी आपदा और दुर्घटना में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करने करने की बात कही है। मौसम अपडेट
हल्द्वानी : रेरा के नियमों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला- Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |