HomeUttarakhandAlmoraबेहद दुःखद : अल्मोड़ा में सगे भाई-बहन की नदी में डूबने से...

बेहद दुःखद : अल्मोड़ा में सगे भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत

अल्मोड़ा समाचार | उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां विश्वनाथ नदी में दो सगे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों भाई- बहन अल्मोड़ा के बख गांव के रहने वाले थे। अल्मोड़ा के कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि, जाखनदेवी, अल्मोड़ा निवासी विनोद राठौर ने सोमवार रात 8 बजे करीब पुलिस को सूचना दी की बख गांव निवासी स्व. प्रकाश सिंह नेगी के बच्चे 16 वर्षीय आदित्य नेगी और 17 वर्षीय भावना नेगी दोपहर से घर नहीं आए।

जहां पुलिस ने सबसे पहले दोनों की मोबाइल लोकेशन तलाशी। दोनों की लोकेशन विश्वनाथ नदी के आसपास मिली। इसके साथ ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रात को ही तलाशी अभियान चलाया, तो युवक के कपड़े और मोबाइल नदी किनारे मिले। SDRF टीम को रात 1 बजे करीब विश्वनाथ नदी भैसोड़ाफार्म के पास से दोनों शव बरामद हुए।

कोतवाल कुमार ने बताया कि रात को एक बजे दोनों के शव बरामद कर लिए गए। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता है। उन्होंने आशंका जताई की कि नदी में नहाते वक्त भाई डूबने लगा होगा और उसे बचाने के लिए बहन भी नदी में कूद गयी होगी और इसी जद्दोजेहद में दोनों डूब गए। उन्होंने बताया कि नदी किनारे सिर्फ भाई के कपड़े पाये गए। पंचायतनामा के बाद आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में गम को माहौल है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Whatsapp Group Join NowClick Now
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक बार फिर बंपर प्रमोशन, देखिए लिस्टClick Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub