बागेश्वर। कांडा क्षेत्र के छीड़ी पैसिया में ग्राम जेठाई और बगचूड़ी के ग्राम सभा में पिछले पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है। यहां जंगल में लाइन ध्वस्त होने के कारण दोनों गांव के करीब 1800 लोगों के घरों में पानी नहीं मिल पा रहा है।
यहां छीड़ी पैसिया के जंगल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कच्चा चीड़ का पेड़ काटकर गिराया गया, जिस कारण पानी की पूरी लाइन ध्वस्त हो गई। लाइन ध्वस्त होने से ग्राम जेठाई और बगचूड़ी के ग्राम सभा में पानी की आपूर्ति थप हो गई। बगचूड़ी के ग्राम प्रधान भूपेश सिंह द्वारा वन विभाग से संपर्क किया। ग्राम प्रधान भूपेश ने बताया कि वन विभाग के दरोगा का कहना है पेड़ काटने वाले की छानबीन की जा रही है पता चलने पर मुकदमा किया जाएगा।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत