सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा कांग्रेस सुपर-16 कोविड हेल्पलाइन टीम ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों का रुख किया। गरीब, असहाय, मजदूरों की सुध ली और उनकी समस्याएं सुनी। उन्हें राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, तेल आदि सामग्री वितरित की। टीम ने कहा कि कोविड कर्फ्यू तक लोगों की हरसंभव मदद के लिए अभियान चलाते रहेंगे।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि सुपर-56 टीम बेहतर काम कर रही है। प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को गरुड़ ब्लॉक के मोनियाभ्योल, गड़तीधार, गुमची, चौरसों, डूंगरी, धमसेना आदि गांवों में टीम पहुंची। गरीब लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। कोरोना कर्फ्यू के कारण अधिकतर परिवारों के साथ मजदूरी का संकट है। कई लोगों के पास भूमि भी कम है। जिसके कारण उनका परिवार मेहनत, मजदूरी पर ही पलता है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन लाल टम्टा ने 55 राशन किट उपलब्ध कराए।जिन्हें गरीबों में वितरित किया गया। आर्थिक रूप से कमजारे प्रत्येक व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का लक्ष्य है। इस दौरान ईश्वर पांडे, अंकुर उपाध्याय, जीवन पांडे, अशोक, हर्षवर्धन, कमल कोहली, प्रियांशु पांडे आदि मौजूद थे।
बिग ब्रेकिंग, बिंदुखत्ता : वाटर पार्क में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार का हमला, दर्दनाक मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ : यहां एचडीएफसी बैंक से अपराधियों ने लूटे एक करोड़ 19 लाख, अधिकारियों में हडकंप
Bageshwar News: शामा में नियम तोड़ने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत