Bageshwar News: पति की लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाओं ने रखा वट सावित्री व्रत, सुहागिनों से घिरे रहे मंदिर, पूजा—अर्चना को लगा रहा तांता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर गुरुवार को ज्येष्ठ अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत पर महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की। उन्होंने पति की लंबी उम्र…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

गुरुवार को ज्येष्ठ अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत पर महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की। उन्होंने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए सत्यवान—सावित्री कथा का ध्यान किया। यहां मंडलसेरा, वैणीमाधव, सैंज हनुमान मंदिर, कठायतबाड़ा, बागनाथ मंदिर में सुबह से सुहागिनों का तांता लगा रहा।


पारंपरिक कुमाऊंनी परिधानों ने सजी-धजी महिलाएं वट सावित्री के लिए सुबह से मंदिरों में वट वृक्ष की पूजा अर्चना के लिए पहुंची। वैणीमाधव मंदिर में महिलाओं ने सामूहिक पूजा-अर्चना की। इस दौरान जीवंती कांडपाल समेत तमाम सुहागिनें मौजूद रहीं। इधर, सैंज स्थित हनुमान मंदिर में व्रतधारी महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की और पति की लंबी उम्र की कामना की। बागनाथ मंदिर में भी नगर की महिलाओं को सुबह से तांता लगा रहा। यहां बरगद के पेड़ की पूजा अर्चना की। जल, फल, कपड़े आदि चढ़ाए और पति की लंबी उम्र के लिए रक्षा धागा बांधा।

बिग ब्रेकिंग, बिंदुखत्ता : वाटर पार्क में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज

पंडित मोहन चंद्र लोहनी ने बताया कि वट वृक्ष के नीचे मिट्टी की बनी सावित्री और सत्यवान तथा भैंसे पर सवार यम की मूर्ति स्थापित कर पूजा करनी चाहिए। वट वृक्ष की जड़ को पानी से सींचना चाहिए। पूजा के लिए जल, मौली, रोली, कच्चा सूत, भिगोया हुआ चना, पुष्प तथा धूप आदि होना चाहिए। जल से वट वृक्ष को सींचकर तने के चारों ओर कच्चा सूत लपेटकर तीन बार परिक्रमा की जाती है। सत्यवान, सावित्री की कथा भी सुनी जाती है। इसके बाद भीगे हुए चनों का बायना निकालकर उस पर यथाशक्ति रुपये रखकर अपनी सास या सास के समान किसी सुहागिन महिला को देकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्‍स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिली तीन महिलाएं व चार पुरूष, गिरफ्तार

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार का हमला, दर्दनाक मौत

ब्रेकिंग न्यूज़ : यहां एचडीएफसी बैंक से अपराधियों ने लूटे एक करोड़ 19 लाख, अधिकारियों में हडकंप

Bageshwar News: शामा में नियम तोड़ने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

Bageshwar: गरीब तबके के लोगों को बांटा राशन, सुपर-16 कोविड हेल्पलाइन टीम पहुंची गांव, हर संभव मदद का भरोसा

Bageshwar News: पति की लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाओं ने रखा वट सावित्री व्रत, सुहागिनों से घिरे रहे मंदिर, पूजा—अर्चना को लगा रहा तांता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *