Bageshwar News: चालू वित्तीय वर्ष में 287 लाख रुपये से सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवा

—वर्ष 2022—23 के लिए 333.41 लाख के बजट का अनुमोदनसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर15 वें वित्त के तहत जिले में होने वाले कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन…

—वर्ष 2022—23 के लिए 333.41 लाख के बजट का अनुमोदन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
15 वें वित्त के तहत जिले में होने वाले कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर लिया गया है। गत दिवस जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक यह अनुमोदन किया गया। जिसमें जनपद में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने पर खासा ध्यान दिया गया है। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 287.48 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा जिले में कुल 333.41 लाख के बजट का प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

जिला स्तरीय समिति ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी के लिए विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें मुख्य प्रस्तावों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों शामा, छानी, पोथिंग एवं बनलेख में 10-10 लाख की धनराशि से जांच संबंधी उपकरणों के क्रय, 89 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में स्वास्थ्य जॉच सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए लैब इन बैग एवं उसके उपकरण आदि की खरीद के प्रस्ताव शामिल हैं। जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने शत—प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने के साथ ही पंजीकृत गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में अनुबंधित चन्दन डाइग्नोसिस लैब से अधिक से अधिक मरीजों के जॉच कराने के निर्देश दिये। बैठक में समिति सदस्य नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, कपकोट गोविन्द बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जुनैद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *