रानीखेत : अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया यूपी का युवक

⏩ आर्मी ने किया पुलिस के हैंडओवर सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत यहां सोमनाथ मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं…

⏩ आर्मी ने किया पुलिस के हैंडओवर

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

यहां सोमनाथ मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त कार्यवाही के दौरानएक युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में वाद दर्ज कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले ताहिर खान नाम के इस शातिर ने स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड तक सब फर्जी तरीके से बनवाया था।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस सोमनाथ ग्राउण्ड रानीखेत में भर्ती के दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के होने की शक पर मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचित कर हैंडओवर किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पाया कि एक व्यक्ति जिसका नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। जिसके द्वारा अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाये गये हैं।

उक्त ताहिर खान को निर्गत एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। उक्त प्रकरण में एआरओ भर्ती बोर्ड की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना के बाद धारा 467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गयी। आरोपी के कब्जे से जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, हाईस्कूल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, कोतवाली रानीखेत, कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश, महेन्द्र प्रकाश व अशोक गिरी शामिल रहे।

सीओ तिलक राज वर्मा ने मीडिया के समक्ष किया मामले का खुलासा

इससे पूर्व सीओ रानीखेत तिलक राज वर्मा व कोतवाली नासिर हुसैन ने मीडिया के समक्ष खुलासा करते हुए बताया कि रानीखेत में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली (भारतीय सेना भर्ती) में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं भर्ती में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी न हो पाये इसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने सख्त आदेश पूर्व से ही जारी किये हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तिलक राज वर्मा व प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के नेतृत्व में सम्पूर्ण भर्ती रैली व सम्पूर्ण कस्बे में आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर अभिसूचना तंत्र को एक्टिव किया गया था। ऐसे तत्वों जो भर्ती रैली में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी करते हैं पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु दिये गये निर्देश जारी किये गये थे। साथ ही स्थानीय स्तर पर पुलिस को सादे वस्त्रों में अभिसूचना इकाई के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु ड्यूटी लगायी गयी थी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड – घर पहुंचा शहीद नंदन सिंह चम्याल का पार्थिव शरीर, फूट फूटकर रो पड़ा पूरा गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *