Someshwar News: आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों को किया नमन, राज्य आंदोलनकारियों के हकों की लड़ाई लड़ने का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर आम आदमी पार्टी के सोमेश्वर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने हुकुम सिंह स्मारक पर जाकर दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों को…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
आम आदमी पार्टी के सोमेश्वर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने हुकुम सिंह स्मारक पर जाकर दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों को नमन किया। साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारियों व शहीद राज्य आंदोलनकारियों के ​परिवारों के हकों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
इस दौरान आप के संगठन मंत्री नेता अंशुल राना ने कहा कि आंदोलनकारियों की कुबार्नी से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी कीमत पर आंदोलनकारियों को उनके हकों से वंचित नहीं होने देगी। अंशुल ने कहा कि आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में मिला क्षैतिज आरक्षण का वाद वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में विचाराधीन था, किन्तु सरकारों की असंवेदनशीलता, लापरवाही, लचर पैरवी व इच्छा शक्ति के अभाव में उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने मार्च 2018 में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने संकल्प लिया है कि आप उन आंदोलनकारियों के साथ लड़ाई में खड़ी होगी, जो हकों से ​वंचित हैं। इस दौरान संगठन मंत्री अंशुल राणा समेत राजेंद्र राणा, नीलम डांगी, वासुदेव बोरा, चंदन बिष्ट, नंदन राणा, प्रकाश राणा, अमित आर्य, खेमपाल आर्य, कस्तूरबा नंद उपाध्याय, संतोष जोशी समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *