Ranikhet : राहुल से Herald Case पर पूछताछ, उत्पीड़न का आरोप, कांग्रेसी लाल

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मुखर…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मुखर है। आज शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कड़ा विरोध दर्ज किया।

राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ पर आज जिला, ब्लॉक, नगर कांग्रेस कमेटी के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

केंद्र सरकार पर लगाये यह आरोप —

ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई आदि सरकारी संस्थानों का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा, राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। श्रीनिवासन व उनकी धर्म पत्नी के साथ पुलिस द्वारा जो बर्बरता की गई उसकी भी कठोर शब्दो में निंदा की गई। उन्होंने कहा कि 20 से 30 घंटो तक ईडी ऑफिस में बैठाकर राहुल गांधी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है, जो यह साबित करता है की लोकतंत्र पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है।

यह कहा गया है ज्ञापन में —

ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कई वर्षों से भारत में केन्द्र सरकार द्वारा अपने आदेशों को जबरन थोपा जा रहा है। जिसमें पूर्व में दबे हुये मामलों को सरकार अपने मनचाहे तरीक से पूर्नजिवित कर विपक्ष के लोगों को जबरन डरा—धमकाकर सरकारी संसधानों का दुरुप्रयोग कर रही है। जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है। अनचाहे रूप से देश में अमन चेन व आपसी सौहार्द को खतरा omg होने के अंदेशा है। राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि वर्तमान में ​हालातों को संभालने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। जिससे देश में आपसी सौहार्द व भाईचारा बना रहे और देश कि जनता में सरकारी संसाधनों का मान—सम्मान बना रहे।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन —

ज्ञापन देने वालों मे ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, जिला अध्यक्ष कांग्रेस महेश आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, बीडीसी प्रतिनिधि चंदन बिष्ट, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, व्यापर मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया, विश्व विजय माहरा, रकीब कुरेशी, हबीब अहमद, पंकज गुरुरानी, धर्मेंद्र अधिकारी, जगदीश कुमार आदि शामिल थे।

मनकोटी मेडिकेयर में निःशुल्क पथरी एवं प्रोस्टेट कैंप 19 जून को, यह होंगी जांचें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *