मोटाहल्दू। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकायों एवं बी.एड.विभाग में यूजीसी, उच्च शिक्षा उत्तराखंड एवं विश्विद्यालय के आदेशानुसार आयोजित हो रही ऑनलाइन कक्षाओं और एसाइनमेंट के सम्बंध में सूचना प्रेषित करते हुए कहा है कि महाविद्यालय में निरंतर ऑनलाइन समय-सारणी के अनुसार कक्षाएं प्रत्येक कार्यदिवस में संचालित की जा रही है।
जो छात्र-छात्राएं अभी तक ऑनलाइन कक्षाओं में प्रतिभाग नहीं कर पाए हैं, वे छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के विषय प्राध्यापकों से जुड़कर निरंत 7 मई तक प्राप्त करने एवं 9 मई तक ऑनलाइन जमा करना सुनिश्चित करने के दिशानिर्देशों के साथ ही ऑनलाइन आंतरिक मूल्यांकन के अंक व अधिमान विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं के अंकों में जोड़े जायेंगे।
महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं एवं ऑनलाइन नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. भगवती देवी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. सरोज पंत, डॉ.रवीश त्रिपाठी एवं हिमांशु शर्मा द्वारा छात्रों की ऑनलाइन कक्षा शिक्षण-प्रशिक्षण,एसाइनमेंट कार्य एवं कार्यालय संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।