AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: गांधी पार्क में धरना दिया और बोले—डीडीए समाप्त करो

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा अडिग है। समिति ने आज मंगलवार को गांधी पार्क में धरना देकर जिला विकास प्राधिकरण की खिलाफत की। उन्होंने सरकार से इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की और कहा कि जब तक इसे समाप्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, डे केयर सेंटर के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, आनंदी वर्मा, आनंद सिंह बगड्वाल, शहाबुद्दीन, प्रताप सिंह सत्याल, प्रतेश पांडे, पूरन सिंह रौतेला, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, तारा चंद्र साह आदि शामिल रहे।