AccidentBreaking NewsPauri GarhwalUttarakhand
ब्रेकिंग : बदरीनाथ हाईवे पर युवक नदी में गिरा, खोजबीन जारी

श्रीनगर। बदरीनाथ हाईवे पर एक युवक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा। लोगों ने युवक को बहते हुए देखा। बताया जा रहा है कि युवक वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़ा था और अचानक नदी में गिर गया।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर एक युवक टैक्सी में जा रहा था। इन दिनों रास्ते में भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट चल रहा है। जिससे वाहन वहां रुके हुए थे। टैक्सी रुकने पर युवक युवक बाहर निकलकर खड़ा था, इसी दौरान युवक अचानक नीचे गिर गया। युवक ने नदी में तैरने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही समय बाद वह डूब गया। सूचना पर पहुंची जल पुलिस युवक की खोजबीन कर रही है। युवक का नाम महेंद्र बुटोला पुत्र सते सिंह बुटोला ग्राम बस्ता अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग बताया जा रहा है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर संजय वन के पास हादसा, हल्द्वानी के दो युवकों की मौत, एक घायल
