रामनगर : अंतिम संस्कार में जा रहे दो पड़ोसियों को बस ने रौंदा, मौके पर मौत

Ramnagar News | नैनीताल जिले के रामनगर से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां एक व्यक्ति की अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) में शामिल होने…

रामनगर : अंतिम संस्कार में जा रहे दो पड़ोसियों को बस ने रौंद, मौके पर मौत

Ramnagar News | नैनीताल जिले के रामनगर से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां एक व्यक्ति की अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) में शामिल होने जा रहे दो व्यक्तियों को प्राइवेट बस ने रौंद दिया। हादसे में दोनों स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार को रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी 40 वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गोरी पांडे पुत्र दयाकिशन और 42 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी एक ही स्कूटी संख्या UK04R8210 से मोहल्ले में एक व्यक्ति की अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) में शामिल होने विश्राम घाट जा रहे थे।

इसी बीच रानीखेत रोड पर रोडवेज बस स्टेशन के सामने एक खाली प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी बस के पहिए में दब गई और नीचे घसीटती हुई चली गई। इसी बीच बस संख्या UK18PA0258 ने एक खड़ी स्विफ्ट कार को भी टक्कर मार दी। जिससे बस कार से टकराकर रुक गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस दौरान एक बालिका को भी चोट लगी। आगे पढ़ें…

हादसे के बाद लोग बचाव के लिए दौड़े, इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से दोनों घायलों को बस के नीचे से बाहर निकाला और उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक विक्रम सिंह नेगी कुछ साल पहले ही फौज से रिटायर्ड होकर आए थे, जबकि गिरीश पांडे पर्यटन से संबंधित कारोबार करते थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आगे पढ़ें…

बस लखनपुर से आ रही थी। पुलिस ने बस को जेसीबी की मदद से साइड करवाया। बस चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई है।

इधर घटना की जानकारी पर नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तहसीलदार मिश्रा ने बताया कि घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, लेकिन फिर भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों स्कूटी सवारों की मौत हो गई है।

Whatsapp Group Join NowClick Now
उत्तराखंड : घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशतClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *