बजेड़ी और बमनस्वाल में दीपावली के बाद से रामलीला मंचन शुरू, शानदार अभिनय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/नैनीताल बेतालघाट के ग्राम बजेड़ी और बमनस्वाल में दीपावली के बाद से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। रामलीला आयोजन में दर्शकों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/नैनीताल

बेतालघाट के ग्राम बजेड़ी और बमनस्वाल में दीपावली के बाद से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। रामलीला आयोजन में दर्शकों की अपार भीड़ उमड़ रही है। बजेड़ी में सीता स्वयंवर, लक्ष्मण—परशुराम संवाद आदि दृश्यों का मंचन हुआ। वहीं बमनसाल में भी पात्रों ने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी, जिनको देखकर दर्शक अभिभूत हो गये।

बमनस्वाल की रामलीला का एक दृश्य

बेतालघाट के ग्राम बजेड़ी में 02 वर्ष कोरोना के विराम के बाद इस वर्ष दीपवाली के बाद से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिनमें गत दिवस भगवान राम द्वारा शिव धनुष का खण्डन कर सीता के साथ विवाह के दृश्य का सुंदर मंचन किया गया। जिनमें लक्ष्मण तथा परसुराम के सशक्त अभिनय को खास सराहना मिली।
इस बार रामलीला में पहली बार सीता स्वयंवर में ग्राम सभा की महिलाएं कुमाऊनी रीति—रिवाज के साथ पिछोड़े को पहन कर रामलीला देखने को पहुंची। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, चेयरमैन राम सिंह कार्की, संरक्षक बचे सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष गोधन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, डायरेक्टर मोहन सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, स्टेट मैनेजर श्याम सिंह, निर्देशक नीरज बिष्ट, अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

इधर ग्राम सभा बमनसाल में गत रात्रि से ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन शुरू हुआ। रामलीला में पात्रों के शानदार अभिनय को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र भट्ट, मुख्य अतिथि भोला दत्त तिवारी, मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *