रामगढ़ | आज शुक्रवार को विकासखंड रामगढ़ के ग्राम झुतिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसीलदार नैनीताल के आदेशानुसार राजस्व उप निरीक्षक ललित मोहन जोशी, ग्राम प्रधान सुरेश मेर, धीरज शर्मा, पी एल बी रामगढ़ द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में बताया कि ऐसी कोई भी कॉल या मैसेज जिसमें पैसों की मांग या ब्लेकमेलिंग करी जा रही है तो घबराएं नहीं इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। अपने ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम जैसे यूपीआई, एटीएम पिन आदि को मजबूत बना कर रखे और इसकी जानकारी किसी को भी ना दे।