रामगढ़ | शुक्रवार रात 8:30 बजे करीब रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सिरसा में एक गुलदार ने बैल पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। गांव वालों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग गया।
सूचना वन विभाग व पशु चिकित्सालय सुयालबाड़ी के डॉक्टर को दी गई। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक व वन आरक्षी विपिन बिष्ट, वाचर दीवान बिष्ट ने बैल का प्राथमिक उपचार किया, उन्होंने बताया कि बैल की हालात गंभीर है।
गांव में गुलदार का आतंक कई दिनों से बना हुआ है। जो कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। गांव में पिंजरा भी लगा हुआ है।