अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य तेज गति से किये जाने के लिए निर्माण समिति की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 20 अगस्त को दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसके लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित अन्य सदस्य बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य को लेकर तेजी से शुरू किए जाने के साथ ही पत्थरों की तराशी का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
जिसके लिए राम जन्मभूमि परिसर सहित राजस्थान में कार्यशाला लगाए जाने की कवायद तेज कर दी गई है। दिल्ली में आयोजित 20 अगस्त को आयोजित निर्माण समिति की बैठक में मंदिर निर्माण संस्था एल एंड टी के अधिकारियों के साथ आर्किटेक्ट सोनपुरा भी मौजूद होंगे। वहीं अयोध्या में मौजूद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय युवा सदस्य अनिल मिश्रा 17 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।