बरेली। राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान इज्जतनगर मंडल पर कोविड-19 संक्रमण के कारण लागू किए समस्त नियमित गाड़ियों का संचलन बंद कर दिया गया था। मंडल पर 2 जुलाई, 2020 से 02092/02091 नैनी-दून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का ही संचालन हो रहा है। अनुरक्षण व्यय पर नियत्रंण करने हेतु काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन जिसका अनुरक्षण पूर्व में कैरिज डिपो लालकुआं में किया जाता था, का अब अनुरक्षण तथा साफ-सफाई (ट्रेन आपरेशन सामान्य होने तक) कैरिज डिपो, लालकुआं के स्थान पर कैरिज डिपो, काठगोदाम में किया जा रहा है। परिणामस्वरूप उक्त ट्रेन का अनुरक्षण एवं साफ सफाई लालकुआं के स्थान काठगोदाम में करने पर प्रति माह लगभग रू 135651/- की बचत हो रही है।
रेलवे न्यूज : नैनी-दून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन की काठगोदाम में साफ सफाई कर रेलवे बचा रहा हर माह लाखों रुपये
बरेली। राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान इज्जतनगर मंडल पर कोविड-19 संक्रमण के कारण लागू किए समस्त नियमित गाड़ियों का संचलन बंद कर दिया गया था। मंडल…