उत्तराखंड में शुरू हुई ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’

देहरादून| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ की शुरूआत की। योजना…

देहरादून| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ की शुरूआत की।

योजना के तहत आठ से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रूपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दी जायेगी। हर साल कुल 3900 उभरते खिलाड़ियो को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिनमें 1950 बालक एवं 1950 बालिकाएं शामिल होंगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खेल प्रशिक्षकों की कमी को देखते हुए प्रत्येक जिले में आठ-आठ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने, खिलाड़ियों को नियमानुसार त्वरित वित्तीय लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की स्थापना करने तथा राज्याधीन सेवाओं में कुशल खिलाड़ियों को चार प्रतिशत आरक्षण पुनः लागू करने का प्रयास करने की भी घेाषणा की।

धामी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड खेल विभाग के संविदा प्रशिक्षकों को भारतीय खेल प्राधिकरण के संविदा प्रशिक्षकों को देय मानदेय के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’’ को शुरू करने के लिए मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन से बेहतर और कोई दिन नहीं हो सकता था।

धामी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने खेल की दुनिया में भारत को उस समय एक पहचान दिलाई थी जब भारत में खेलों की आधारभूत संरचनाएं इतनी विकसित नहीं थी और खिलाड़ियों को सुविधाएं भी नाम मात्र की थीं।

यह भी पढ़े: ऑफिशियल काम से उत्तराखंड आयी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा पिछले साल खेल नीति लाई गयी है, जिसमें खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर पूर्व में दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

धामी ने कहा कि इसी प्रकार प्रशिक्षकों हेतु भी राशि बढाई गई है तथा दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों की भांति समान अधिकार दिए गए हैं। इस अवसर पर विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार, निदेशक खेल गिरधारी सिंह रावत, संयुक्त निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र भट्ट आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *