Almora Breaking: 20 इकाईयों को थमाया नोटिस, 05 का 10-10 हजार का चालान काटा

डीएम के आदेश पर कसारदेवी व बिंसर क्षेत्र के होम स्टे, होटल-रिजार्टों में गहन चेकिंग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर आज उपजिलाधिकारी गोपाल…

  • डीएम के आदेश पर कसारदेवी व बिंसर क्षेत्र के होम स्टे, होटल-रिजार्टों में गहन चेकिंग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर आज उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में राजस्व, पर्यटन, पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील अल्मोड़ा के कसारदेवी व बिंसर क्षेत्र के होटलों, रिजार्टों व होम स्टेज में चेकिंग की। टीम ने मानकों की जांच की और मानकों में कमी मिलने पर 20 इकाईयों को नोटिस थमाया है। वहीं 05 इकाईयों को 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया है।

सयंुक्त टीम द्वारा होटलों, रिजार्टों व होम स्टे में औचक चेकिंग की जा रही है। जिसमें देखा जा रहा है कि नियमों व मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित हैं या नहीं। जिसमें होटल/रिजॉर्ट का पंजीकरण, जरूरी दस्तावेज, अग्निशमन की व्यवस्था एवं कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था आदि की जांच की गई। इस दौरान अवैध रूप से संचालित एवं मानकों के अनुपालन में लापरवाही बरतने वाले होटलों-रिजार्ट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। ऐसी 20 इकाइयों को नोटिस देते हुए 07 दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए निर्देशित भी किया गया।

जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि अल्मोड़ा क्षेत्र में अब तक 70 इकाइयों का निरीक्षण किया गया। जिनमें अनियमितताओं पाए कारण 5 इकाइयों का 10 हजार रुपए प्रति इकाई चालान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *