DM ने दिलाई जिम्मेदार उपभोक्ता बनने की शपथ
कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल में विश्व मानक दिवस का आयोजन
बागेश्वर। कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में बुधवार को विश्व मानक दिवस (World Standards Day) का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी (DM) आशीष भटगांई ने की। इस कार्यक्रम में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
अंतर्राष्ट्रीय मानक और राष्ट्रीय संकल्प
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय मानकों के पालन की महत्ता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “भारत आज तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है, और इस यात्रा में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि “गुणवत्ता सुधार केवल नीति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प है।” उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम मानकों को अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं, तो वही आत्मनिर्भर भारत की सशक्त नींव बनते हैं।

जिलाधिकारी ने इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) की स्थापना के ऐतिहासिक संदर्भ पर भी प्रकाश डाला, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि भारत ने भी 1986 में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम लागू किया, जिसके फलस्वरूप आज देश उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता में लगातार सुधार कर रहा है।
उपभोक्ता सशक्तिकरण और जागरूकता
कार्यक्रम का मुख्य फोकस उपभोक्ता जागरूकता पर रहा। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को जिम्मेदार उपभोक्ता बनने की शपथ दिलाई और कहा कि “मानक केवल मापदंड नहीं, बल्कि उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक हैं।”
विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “हर उपभोक्ता को ‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान के तहत अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।” उन्होंने सूचना का अधिकार, भ्रामक विज्ञापनों से बचाव और कानूनी अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मानक न केवल उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं, बल्कि उपभोक्ता को सही निर्णय लेने और न्याय पाने में भी मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें — शुरूआती दिनों में ही टांय—टांय फिस्स हुआ RBI का Same Day Cheque Clearing सिस्टम
प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम

विश्व मानक दिवस के अवसर पर कई जागरूकता स्टॉल लगाए गए, जिनमें विज्ञान प्रदर्शनी, खाद्य पदार्थों में मिलावट जांच, आईएसआई (ISI) और हॉलमार्क (Hallmark) उत्पादों की सत्यता जांच शामिल थी। छात्रों ने उपभोक्ता जागरूकता पर पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और मानक गीत भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन महेश पांडे ने किया, जबकि प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल और दीप जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में, जिलाधिकारी ने कहा कि “गुणवत्ता सुधार और मानक केवल तकनीकी विषय नहीं, यह एक राष्ट्रीय चेतना है जो उपभोक्ता सशक्तिकरण और देश की विश्वसनीयता दोनों को मजबूत करती है।”
