नाव राहुल गांधी की लोकतांत्रिक सोच पर आधारित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। भारतीय युवा कांग्रेस के जिला समन्वयक नरेंद्र यादव ने उत्तराखंड में यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की है। ये चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर कराए जाएंगे। यादव ने कर्मठ और ईमानदार युवाओं से आगे आने की अपील की है। संगठन ने इसके लिए ‘नेता चुनो, नेता बनो, उत्तराखंड की आवाज़ बनो’ का नारा दिया है।
उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का पहला राजनीतिक संगठन है जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के ज़रिए योग्य नेतृत्व को सामने लाता है। ये चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे। इस प्रक्रिया से प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा, जो भारत की राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है।
सदस्यता और आयु सीमा
यूथ कांग्रेस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। साथ ही, युवा कांग्रेस की सदस्यता अनिवार्य होगी। इस चुनावी अभियान को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकतांत्रिक और युवावादी सोच से दिशा मिली है। जब वह भारतीय युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रभारी थे, तब उन्होंने संगठन में आंतरिक लोकतंत्र को मजबूती से स्थापित करने की नींव रखी थी।
लक्ष्य: युवाओं को मुख्यधारा में लाना
इस चुनावी प्रक्रिया का मुख्य लक्ष्य ईमानदार, कर्मठ एवं समर्पित युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गोकुल परिहार, मुन्ना पांडेय आदि मौजूद रहे।
