क्वारब : पब्लिक ने खाई कसम, ”हम यातायात नियमों का करेंगे अनुपालन”

👉 क्वारब चौकी इंचार्ज ने चलाया विशेष अभियान
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। क्वारब चौकी इंचार्ज बीके आर्या द्वारा आज शुक्रवार को सड़क दुर्घटनओं को रोकने के लिए विशेष पहल की गई। जिसके तहत आम लोगों को जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों का अनुपालन करने की कसम भी दिलाई गई।
क्वारब चौकी इंचार्ज बीके आर्या ने आज आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों व हाईवे पर आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इन हादसों में अनगिनत लोगों की मौतें विगत कुछ सालों में हुई हैं। देखा गया है कि प्रमुख मार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण चालक की लापरवाही ही रहती है। अतएव यदि हादसों को रोकना है तो आम जनता को अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन वाहन चालक को स्वयं व अपने साथ सवार लोगों की सुरक्षा के लिए करना चाहिए। पुलिस जनता की मदद के लिए है। केवल पुलिस के डर से ही नहीं, बल्कि स्वयं जागरूक रहते हुए सड़क सुरक्षा के संसाधनों पर पर्याप्त ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर क्वारब चौकी पुलिस द्वारा आम जनता को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूक करने के लिए उन्हें सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। तमाम लोगों ने सड़क सुरक्षा की शपथ लेते हुए कहा कि वह हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी इसमें पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
यह भी पढ़ें –
हादसों को दावत दे रहा हाईवे पर स्थित यह क्षतिग्रस्त पुल
बार-बार जेल की करी सैर, फिर भी शरीफ नहीं बन पाया शराफत हुसैन
पकड़ा गया 02 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी हल्द्वानी का शातिर नटवरलाल