Almora Breaking: प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने संभाला कुलपति का दायित्व

शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों व छात्र—छात्राओं ने किया स्वागत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में आया व्यवधान दूर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा…

शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों व छात्र—छात्राओं ने किया स्वागत

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में आया व्यवधान दूर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कुलपति का दायित्व संभाल लिया है। आज उन्होंने विश्वविद्यालय में पहुंचकर कार्यों को अंजाम देने की शुरूआत की। इससे पूर्व विश्वविद्यालय में पहुंचने पर प्रो. जगत सिंह बिष्ट का कुलपति के रूप में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र—छात्राओं ने भव्य अभिनंदन किया।

कुलपति के रूप में ​विश्वविद्यालय प्रो. जगत सिंह बिष्ट अपनी धर्मपत्नी दीपा बिष्ट के साथ पहुंचे और उनका भव्य स्वागत हुआ और हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में भी गए। जहां उनका विभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों ने शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कुलपति कार्यालय पहुंचने पर भी उनका कई लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान व स्वागत किया गया। कुलपति मुख्यालय पर उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र पोखरिया ने संघ की ओर से उन्हें बधाई पत्र प्रदान किया गया। कुलपति कार्यालय में प्रभार संभालते हुए प्रो. बिष्ट ने सभी संकायों के संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ बैठक की।

उनके स्वागत करने वालों में परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, प्रो. अरविंद सिंह अधिकारी, प्रो. कौस्तुबानन्द, प्रो. निर्मला पंत, प्रो. हरीश जोशी, प्रो. गिरीश चन्द्र साह, प्रो. एनडी कांडपाल, डॉ. माया गोला, डॉ. गीता खोलिया, डॉ. बचन लाल, डॉ. मनोज बिष्ट, विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, डॉ. आशा शैली, डॉ. प्रतिमा, डॉ. श्वेता चन्याल, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. ललित जोशी, डॉ. लता आर्या, डॉ. ललित जोशी, विपिन जोशी, देवेंद्र पोखरिया, प्रकाश सती, जयवीर सिंह नेगी आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी शामिल रहे।

यह भी जरूर पढ़ें –

प्रो. जगत सिंह बिष्ट के जीवन संघर्ष, गरीब परिवार में जन्म से लेकर कुलपति बनने तक का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *