अल्मोड़ा : अंडर 17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 व 24 दिसंबर को, जानिये नियम

अल्मोड़ा। स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता/विशेष प्रशिक्षण कर आयोजन…

वॉलीबॉल प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता/विशेष प्रशिक्षण कर आयोजन 23 व 24 दिसंबर, 2022 को यहां स्थानीय स्टेडियम में होगा।

प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी, अल्मोड़ा अरुण बनग्याल ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के बालकों की जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता होगी। इसका आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के नियम –

👉 जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी की आयु 24 दिसम्बर, 2022 को 17 वर्ष से कम होनी चाहिए।

👉 प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पद्धति मे खेली जायेगी।

👉 प्रतिभाग करने वाली टीमों को अपने साथ आधार कार्ड, उत्तराखण्ड के मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र की कॉपी एवं एक नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।

👉 टीम में 09 खिलाड़ी एवं 01 टीम मनैजर का होना अनिवार्य है।

👉 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को खेल विभाग के मानकों के अर्न्तगत आने-जाने का यात्रा किराया साधारण बस, वास्तविकता के आधार पर टैक्सी किराया (जहां बस संचालित नही होती है) तथा भोजन भत्ता/निःशुल्क आवास सुविधा तथा अनुसांगिक व्यय प्रदान किया जायेगा।

👉 प्रतिभाग करने वाली टीम को प्रतियोगिता आयोजन से एक दिन पूर्व हे. न. बहु. स्पोर्ट्स स्टेडियम
अल्मोड़ा पहुँचकर अपनी उपस्थिति देना अनिवार्य है।

👉 विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज पत्र में अनुरोध किया कि टीम के प्रतिभाग कराने हेतु खंड शिक्षाधिकारी, ब्लॉक खेल समन्वयक को आदेशित करने का कष्ट करें। प्रत्येक विकास खंड से एक ही टीम प्रतिभाग करेगी। प्रतिभाग टीम की सूचना 20 दिसम्बर, 2022 तक वॉलीबॉल प्रशिक्षक के मोबाइन नंबर 8881299819, 8954272878 एवं कार्यालय की ई-मेल आई.डी. districtsportsofficeralmora @ gmail.com पर देने का कष्ट करें।

साथ ही यह भी अवगत कराया कि उक्त प्रतियोगिता में से 55 बालकों को चयनित कर 25 दिसम्बर 2022 से 30 दिसम्बर, 2022 तक स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत 06 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर दिया जायेगा। जिसमें ट्रैक सूट भोजन भत्ता, आवास सुविधा खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *