02 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोपी शातिर नटवरलाल रितेश पाण्डेय गिरफ्तार

👉 नैनीताल, अल्मोड़ा, बागश्वेर, उधम सिंह नगर में कुल 14 मुकदमे अल्मोड़ा। कुल 14 अभियोगों में वांछित चल रहे, 02 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के…

रितेश पाण्डेय गिरफ्तार

👉 नैनीताल, अल्मोड़ा, बागश्वेर, उधम सिंह नगर में कुल 14 मुकदमे

अल्मोड़ा। कुल 14 अभियोगों में वांछित चल रहे, 02 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में वांछित चल रहे इनामी गैंगस्टर रितेश पाण्डेय को अल्मोड़ा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह शातिर विगत पांच माह से पुलिस की आंखों में धूल झोंकता आ रहा था। आखिरकार हल्द्वानी निवासी इस नटवर लाल को पुलिस ने देहरादून में धर-दबोचा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने आज बकायदा पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करके इस मामले में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चार जिलों में वांटेड चल रहे शातिर ठग रितेश पाण्डेय पुत्र मोहन चंद्र पाण्डेय, निवासी जेल रोड हल्द्वानी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी रितेश नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करता था। दिखने-सुनने में काफी आकर्षक व्यक्तित्व का धनी यह ठग अपने बाहरी दिखावे से लोगों को प्रभावित कर लेता था। जब यह महंगी गाड़ी से उतरता था, तो समाज में लोग इसे ऊंचे ओहदे वाला प्रभावशाली व्यक्ति समझ लेते थे। जिसका लाभ उठाते हुए यह लोगों को बहुत शातिराना ढंग से अपने विश्वास में लेकर उनकी नौकरी लगाने का भरोसा दिलाता था। जिसकी एवज में वह अच्छी-खासी धनराशि वसूल लेता था। ठगी को अंजाम देने के बाद यह गायब हो जाया करता था।

एसएसपी ने ताया कि सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार व पुलिस बल द्वारा वांटेड अभियुक्त रितेश पाण्डेय की धरपकड़ के लिए ठोस पतारसी शुरू की गई थी। यह एक पुराने आपाराधिक इतिहास वाला व्यक्ति है। इस पर चार जनपदों उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर जनदप में कुल 14 मुकदमें दर्ज हैं।

अभियुक्त द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लगभग 02 करोड़ की धोखाधड़ी यह कर चुका है। इस पर 2500 रूपये का इनाम भी है। यह गैंगस्टर, विगत 05 माह से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह व सर्विलांस सैल के कांस्टेबल इंद्र कुमार शामिल रहे।

Uttarakhand (दुःखद) : खाई में गिरी कार, तीन महिलाओं समेत चार की मौत, दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *