उत्तराखंड को मिला सबसे बड़ा औषधीय हर्बल गार्डन, मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

हलद्वानी, उत्तराखंड | लालकुआं में उत्तराखंड के सबसे बड़े औषधीय हर्बल गार्डन, जिसे सार्वजनिक स्वास्थ्य उद्यान (जन स्वास्थ्य वाटिका) नाम दिया गया है, का उद्घाटन…

उत्तराखंड को मिला सबसे बड़ा औषधीय हर्बल गार्डन, मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

हलद्वानी, उत्तराखंड | लालकुआं में उत्तराखंड के सबसे बड़े औषधीय हर्बल गार्डन, जिसे सार्वजनिक स्वास्थ्य उद्यान (जन स्वास्थ्य वाटिका) नाम दिया गया है, का उद्घाटन अनूप मलिक, पीसीसीएफ (एचओएफएफ), उत्तराखंड वन विभाग द्वारा किया गया है। जापानी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा वित्त पोषित, यह गार्डन 10 एकड़ का है और इसमें लगभग 270 औषधीय पौधे हैं। इसमें राज्य में औषधीय पौधों का सबसे बड़ा संग्रह है। इस उद्यान को दो वर्ष की अवधि में विकसित किया गया।

लालकुआं | उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वन अनुसंधान केंद्र ने कई कामयाबी हासिल की है। इसी के तहत अनुसंधान केंद्र ने लालकुआं में उत्तराखंड का पहला औषधीय हर्बल गार्डन, जिसे सार्वजनिक स्वास्थ्य उद्यान (जन स्वास्थ्य वाटिका) नाम दिया गया है।

उत्तराखंड के सबसे बड़े जन स्वास्थ्य वाटिका यानी पब्लिक हेल्थ गार्डन Public Health Garden (Jan Swasthya Vatika) का शुभारंभ शुक्रवार को प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक ने किया। जिसके बाद से इसे आम जनता को समर्पित कर दिया गया है। जहां आम जनमानस पब्लिक हेल्थ गार्डन में आकर अपने स्वास्थ्य से संबंधित पौधों की जानकारी ले सकता है।

प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक ने बताया कि अनुसंधान केंद्र की यह बड़ी उपलब्धि है, यहां करीब 3 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में 240 से अधिक औषधि युक्त पौधों को सुरक्षित करने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ गार्डन में आने वाले लोगों को औषधि पौधों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे कि आम आदमी औषधि पौधों को अपने दिनचर्या में शामिल कर सके।

पब्लिक हेल्थ गार्डन के माध्यम से औषधि पौधों के महत्व को बताया गया है जहां शरीर के विभिन्न अंगों को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन सी औषधि पौधों की आवश्यकता पड़ती है। जन स्वास्थ्य वाटिका में भृंगराज, वज्रदंती, हरसिंगार, पारिजात, कासनी, ब्राम्ही, लेमन ग्रास, आंवला, अर्जुन सहित 240 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं।

प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने पब्लिक हेल्थ गार्डन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर वन संरक्षक अनुसंधान केंद्र संजीव चतुर्वेदी, सहित वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड : पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरी महिला, दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *