Bageshwar News: जिले में विद्युत कटौती से आमजन हलकान

— आरे के ग्रामीणों का ऊर्जा निगम के कार्यालय पर प्रदर्शनसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर सहित पूरे जिले में बिजली कटौती से आमजन हलकान है। बिजली कटौती…

— आरे के ग्रामीणों का ऊर्जा निगम के कार्यालय पर प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

नगर सहित पूरे जिले में बिजली कटौती से आमजन हलकान है। बिजली कटौती से जहां सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। वहीं व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। जनपद के कपकोट, कांडा, गरुड, कौसानी, डंगोली, गागरीगोल, कफली गैर आदि क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा है। विद्युत कटौती से नाराज आरे के ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के कार्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घेराव कर बिजली कटौती से जल्द निजात दिलाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

आरे के ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक महीने से रोजाना बिजली कटौती की जा रही है। कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। रात के समय भी कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। गर्मी के दिनों में लगातार बिजली गुल होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ‌लगातार कटौती का असर लघु उद्योगों पर भी हो रहा है। बिजली गुुल होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। रोजमर्रा के कामकाज पर भी असर दिख रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि आरे को नगर क्षेत्र के फीडर से जोड़ा जाना चाहिए। इस मौके पर परीक्षित खेतवाल, दीपक खेतवाल, रवि खेतवाल, राजेंद्र सिंह, गोपाल राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *