BAGESHWER NEWS: विधायक दास के प्रयास लाए रंग, बागेश्वर में आईसीयू के लिए मिली 75 लाख की पहली किश्त, 5 नई एंबुलेंस मिली, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास के प्रयासों से जनपद को 5 नई एंबुलेंस उपलब्ध हो गई हैं और सरकार ने बागेश्वर में आईसीयू बनाने के लिए 75 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। जिले को मिली नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा इंतजामों की बेहतरी के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दूर-दूर तक ग्रामीण क्षेत्रों में चौकस चिकित्सा व्यवस्था के प्रयास लगातार जारी हैं।
उन्होंने कहा जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वह लगातार प्रयासरत हैं। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि जिले को 5 नई एम्बुलेंस मिली और आइसीयू बनाने के सरकार ने 75 लाख रुपये की प्रथम किश्त भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय बागेश्वर में ईएनटी, नेत्र व बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में काफी समय से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के 20 पदों पर तैनाती की जा रही है, बकायदा 8 चिकित्सकों ने अपनी ज्वाइंनिंग दे दी है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ग्रामीण क्षेत्रो में दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपये सैनीटाइजर के लिए उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने सभी लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ भी मौजूद रहे।