पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हल्द्वानी में 26 फरवरी को गरजेंगे कार्मिक

✒️ रैली को सफल बनाने हेतु पनुवानौला में व्यापक जन संपर्क पनुवानौला/अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर 26 फरवरी को हल्द्वानी में…

पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर 26 फरवरी को हल्द्वानी में आहूत रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षकों व अन्य विभागीय कर्मचारियों ने व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया है।

✒️ रैली को सफल बनाने हेतु पनुवानौला में व्यापक जन संपर्क

पनुवानौला/अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर 26 फरवरी को हल्द्वानी में आहूत रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षकों व अन्य विभागीय कर्मचारियों ने व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया है। अभियान के तहत आज यहां पनुवानौला में तमाम विभागों में जनसंपर्क किया गया।

उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को हल्द्वानी के वाटिका वैकट हाल में तमाम लोग जमा होंगे। होने जा रही रैली को सफल बनाने के लिए पनुवानौला में शिक्षकों एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमें गांधी इंटर कालेज पनुवानौला, कृषि विभाग पनुवानौला, स्टेट बैंक, वन विभाग एवं जल संस्थान के कर्मचारियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें रैली में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।

जन संपर्क अभियान का नेतृत्व (NMOPS) के सक्रिय सदस्य मोहन सिंह द्वारा किया गया। सहयोगी सदस्य भूपेश पाण्डेय, विजय गैड़ा, अवधेष कुमार, लक्ष्मण रावत, प्रेम टम्टा, हरीश बगडवाल, सुरेश भट्ट, वंदना चौधरी, निलीमा चंद एवं लक्ष्मी धपोला आदि मौजूद रहे।

80 हजार कार्मिक पेंशन विहीन, अतिशीघ्र करें पुरानी पेंशन बहाल

Click 👉 to Read & Watch More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *