कुछ नया: ‘परीक्षा: एक उत्सव’ कार्यक्रम भगाएगा बोर्ड परीक्षार्थियों का तनाव

—एनसीईआरटी के निर्देश पर अल्मोड़ा जिले के विद्यालयों में चले कार्यक्रमसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाइस दफा ‘परीक्षा: एक उत्सव’ कार्यक्रम बोर्ड परीक्षार्थियों को तनावमुक्त करेगा। यही प्रयोग…

—एनसीईआरटी के निर्देश पर अल्मोड़ा जिले के विद्यालयों में चले कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस दफा ‘परीक्षा: एक उत्सव’ कार्यक्रम बोर्ड परीक्षार्थियों को तनावमुक्त करेगा। यही प्रयोग एससीईआरटी देहरादून के निर्देश के क्रम में अल्मोड़ा जिले के विविधि माध्यमिक विद्यालयों में ‘परीक्षा—एक उत्सव’ कार्यक्रम के रूप में चला। इसके जरिये हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के तरीके बताए गए। इस संबंध में उन्हें कई टिप्स देते हुए मार्गदर्शन किया गया।

इसके लिए डायट अल्मोड़ा ने सभी विद्यालयों को गाइडलाइन व मार्गदर्शिका भेजी गई। डायट प्रवक्ताओं ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी टिप्स दिए। इस मौके पर बच्चों से ‘परीक्षा—एक उत्सव’ विषय पर पोस्टर बनवाए और स्लोगन लिखवाये। डायट की बाल सखा प्रभारी डा. दीपा जलाल ने जीजीआईसी एनटीडी अल्मोड़ा में जाकर छात्राओं को समझाया कि किस प्रकार बिना तनाव के परीक्षा देकर अच्छा प्रदर्शन हो सकता है। इसके लिए टिप्स दिए। वहीं प्रवक्ता डायट पुष्पा बोरा ने जीजीआईसी अल्मोड़ा में जाकर छात्राओं को टिप्स दिए। डायट के गोपाल सिंह गैड़ा ने विद्यालयों में इस कार्यक्रम का अनुश्रवण किया। डायट के प्राचार्य डा. राजेंद्र सिंह ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

जिले के जीआइसी अल्मोड़ा, सलौंज, डीनापानी, ध्याड़ी, मानिला, बटुलिया, थला मनराल, खनोलिया, बंगौड़ा, जीजीआइसी अल्मोड़ा, राबाइंका रानीखेत, बग्वालीपोखर, बाड़ेछीना, लमगड़ा, जैंती, डुंगरा, भकूना, देवलीखेत, स्यालीधार, द्वाराहाट में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां प्रधानाचार्यों, बाल सखा प्रभारियों व शिक्षकों ने बच्चों का मार्गदर्शन किए और उनकी जिज्ञाषाओं को शांत करते हुए शंकाओं का समाधान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *