Bageshwar: उत्तरायणी पर सरयूबगड़ में दुकानें लगाने का विरोध शुरू

— हिंदू जागरण मंच ने डीएम से की शिकायत— धार्मिक नगरी में मीट मार्केट बंद करने की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरभले ही प्रसिद्ध उत्तरायणी मेला…

— हिंदू जागरण मंच ने डीएम से की शिकायत
— धार्मिक नगरी में मीट मार्केट बंद करने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भले ही प्रसिद्ध उत्तरायणी मेला अभी दूर है, लेकिन हिंदू जागरण मंच ने इस मेले के दौरान सरयूबगड़ में लगने वाली दुकानों का अभी से विरोध शुरू कर दिया है। मंच ने कहा है कि सरयूबगड़ धार्मिक गतिविधियों के लिए है। जिसे व्यापारिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए।

गत गुरुवार को हिंदू जागरण मंच ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि 14 जनवरी से लगने वाले उत्तरायणी मेले के तहत सरयूबगड़ पर दुकानें लगती हैं। जिसका मंच लंबे समय से विरोध करते आया है। मंच का कहना है कि इन दुकानों से धार्मिक क्रियाकलापों में व्यवधान पैदा हो है। स्नान, तर्पण, यज्ञ, हवन आदि सरयू बगड़ पर होते हैं और सालभर में लगभग डेढ़ हजार शवों का दाह होते हैं। ऐसे स्थान पर दुकानें लगने से व्यापारी सरयूबगड़ में गंदगी फैलती है। इस धार्मिक स्थल पर शौच व मांस भक्षण होता है। जो अनुचित है।

उन्होंने यह भी ज्ञापन में बताया है कि जिले में पशु वधशाला नहीं है। न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है। बिना वधशाला के मीट मार्केट चल रहा है। उन्होंने धार्मिक नगरी में मीट मार्केट को बंद करने की मांग की। इस दौरान जगदीश मलड़ा, पंकज मेहता, कुलदीप सिंह, पूरन रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *