Bageshwar: इस तिथि को आयोजित होगा ‘कौसानी महोत्सव’

— तैयारी व व्यवस्था के सिलसिले में डीएम अनुराधा कर चुकी स्थलीय निरीक्षण सीएनई रिर्पोटर, बागेश्वरजिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर पर्यटन नगरी कौसानी में…

— तैयारी व व्यवस्था के सिलसिले में डीएम अनुराधा कर चुकी स्थलीय निरीक्षण

सीएनई रिर्पोटर, बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर पर्यटन नगरी कौसानी में आगामी 14 व 15 नवम्बर को दो दिनी कौसानी महोत्सव आयोजित होगा। महोत्सव आयोजन के सिलसिले में डीएम ने गत गुरूवार को अनासक्ति आश्रम परिसर का स्थलीय निरीक्षण भी कर चुकी हैं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ जब अनासक्ति आश्रम परिसर का जायजा लिया, तो उसी दौरान सांस्कृतिक स्टेज, विभागीय स्टॉल व फूड स्टॉल लगाने के लिए स्थल चयन करते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को तैयारी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 14 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टार नाइट होगी और इसी दिन साइकिंलिंग का आयोजन भी होगा। 15 नवंबर को स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रतियोगिता, पेटिंग, फोटोग्राफी, स्टारगेजिंग आदि कार्यक्रम होंगे। वहीं महोत्सव के दौरान विभागीय एवं स्थानीय उत्पादों के स्टॉल व पारंपरिक फूड स्टॉल लगेंगे। जिनमें स्थानीय स्वयं सहायता समूहों व लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान कौसानी के अनासक्ति आश्रम व कार्यक्रम स्थल तक लाइटिंग से सजाया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को महोत्सव से पूर्व एवं बाद पूर्ण सफाई व्यवस्था करने के निर्देश भी मौके पर दिए। उन्होंने शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था भी कराने के निर्देश अधिकारियो को दिए। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, एसडीएम राजकुमार पांडे समेत कई अधिकारी, ग्राम प्रधान व व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *