UK Breaking : संरक्षित प्रजाति की ‘जंगली बिल्ली’ की वाहन की चपेट में आने से मौत

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली संकटग्रस्त और संरक्षित प्रजाति की हैं ऐसी बिल्लियां यहां अल्मोडा़—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोपाखी में रविवार के सुबह अज्ञात वाहन की चपेट…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली

  • संकटग्रस्त और संरक्षित प्रजाति की हैं ऐसी बिल्लियां

यहां अल्मोडा़—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोपाखी में रविवार के सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक संरक्षित प्रजाति की जंगली बिल्ली की मौत हो गई। वन विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच पर किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही एक जंगली बिल्ली को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वह बिल्ली घायल हो गई और कुछ ही देर में बेदम सी होने लगी। इस बीच आस—पास काफी संख्या में लोग जमा हो गये। ​सूचना मिलने पर खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही वन विभाग टीम भी मौके पर आई और मामले की जांच की। इस बीच जांच में पाया गया कि इस जंगली बिल्ली की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वन रक्षक गोपाल सिंह नेगी और प्रेम सिंह मेहरा ने शव को कब्जे में लिया और रेस्क्यू केन्द्र रानीबाग ले गये। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

लालकुआं ब्रेकिंग : गोलीकांड के आरोपी की गिरफ्तार की मांग, लोगों ने घेरी कोतवाली, पुलिस ने खदेड़ा, चार हिरासत में

उल्लेखनीय है कि जंगली बिल्ली को वैज्ञानिक भाषा में ‘फेलिस कैटस’ या ‘फ़ीलिस चाउस’ कहा जाता है। यह बिल्लियां बहुत आक्रमक होती हैं और आम तौर पर इंसानों से दूर ही रहना पसंद करती हैं। इनकी आहर श्रृंखला में चूहों, कीड़े—मकौड़ों के अलावा खरगोश, सांप व कई अन्य छोटी प्रजाति के जीव होते हैं। हालांकि इस बिल्ली पर कई छोटे प्रजाति के जीवों को खत्म करने का आरोप लगा बहुत सी संस्थायें इनकी आबादी नियंत्रण की वकालत करते हैं, लेकिन राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति ने जंगली बिल्ली को भी संरक्षित प्रजाति में माना है। वर्तमान में यह भी एक संकटग्रस्त प्रजाति में शामिल हैं।

Corona Update : राज्य में 16 नए केस, 20 मरीजों ने जीती जंग

Uttarakhand Breaking : मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *