Almora News : पालिका की बैठक में आपदा से हुए नुकसान व प्रस्तावित निर्माण कार्यों का आगणन, महत्वपूर्ण फैसले

कार पार्किंग एवं शॉपिंग काम्प्लैक्स के कार्यों में विलम्ब पर विचार—विमर्श बारातघर आदि किराये पर नहीं लगने से हो रहा आर्थिक नुकसान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा…

  • कार पार्किंग एवं शॉपिंग काम्प्लैक्स के कार्यों में विलम्ब पर विचार—विमर्श
  • बारातघर आदि किराये पर नहीं लगने से हो रहा आर्थिक नुकसान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की बैठक में दैवीय आपदा में हुए नुकसान का आगणन 2 करोड़ 44 लाख 95 हजार तैयार किया गया। साथ ही 15वें वित्त आयोग व पालिका निधि के अंतर्ग 08 निर्माण कार्यों का 15.24 लाख का आगणन प्रस्तुत हुआ। तय हुआ कि उक्त आगणन डीएम के माध्यम से शहरी विकास विभाग को भेजा जायेगा।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की बैठक में विगत दिनों भारी वर्षा के कारण दैवीय आपदा में हुए नुकसान के सम्बन्ध में विचार—विमर्श किया गया। जिस पर पालिका के अवर अभियन्ता द्वारा दैवीय आपदा से हुए नुकसान के पर कार्यों का आगणन 2,44,95,000 रूपये तैयार किया गया। इसके अतिरिक्त 15 वें वित्त आयोग व पालिका निधि के अन्तर्गत 08 निर्माण कार्यों का आगणन रूपये 15.24 लाख का प्रस्तुत किया गया।

सदन द्वारा उपरोक्त कार्यों के आगणन को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से शहरी विकास विभाग को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही जो अति आवश्यक कार्य जनहित में हैं, उन्हें धनावंटन की प्रत्याशा में कार्य प्रारम्भ करने का भी निर्णय लिया गया। पालिका क्षेत्र के 09 कार्यों के आगणन भी सदन द्वारा स्वीकृत किये गये। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त कार्य पालिका की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कराये जायेंगे।

कार पार्किंग एवं शॉपिंग काम्प्लैक्स के कार्यों में विलम्ब होने पर विचार विमर्श किया गया। पालिकाध्यक्ष द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि कार पार्किंग एवं शापिंग काम्प्लैक्स के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अल्मोड़ा के अधीन हैं। जिस पर जिलाधिकारी से वार्ता हुई। जिस पर उनको अवगत कराया गया कि बारातघर आदि किराये पर नहीं लग पा रहा हैं, जिससे पालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है। शासन द्वारा दिये गये धनराशि की वापसी भी नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सदन जिलाधिकारी महोदय से यह अपेक्षा करती है कि उक्त बारातघर एवं दुकानों को किराये में दिये जाने हेतु नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा को अधिकृत करने हेतु अपने स्तर से स्वीकृति प्रदान करने हेतु आग्रह किया जायेगा।

यह भी निर्णय लिया गया कि पालिका हित में एक डम्पर प्लेंसर क्रय किया जायेगा। इस प्रस्ताव को सदन द्वारा स्वीकृति दी गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद मनोज जोशी, दीपा साह, विजय पाण्डे, सौरभ वर्मा, हेमचन्द्र तिवारी, सचिन आर्या, आशा रावत, अमित साह, तरन्नुम बी, दीपक वर्मा, अर्जुन विष्ट, राजेन्द्र तिवारी तथा अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद एवं अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *