राजेंद्र हत्याकांड : मिलन चौक तिराहे के पास दबोचा 10वां हत्यारोपी, एक फरार

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक —8 सितंबर, 2020जिले के भैसियाछाना विकासखंड अंतर्गत राजेन्द्र हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब तक इस मामले…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक —8 सितंबर, 2020
जिले के भैसियाछाना विकासखंड अंतर्गत राजेन्द्र हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब तक इस मामले के 10 हत्यारोपी पकड़े जा चुके हैं। अभी एक और आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस कर रही है।
लगातार छानबीन व पूछताछ के बाद पुलिस ने मिलन चौक तिराहा अल्मोड़ा के समीप 10वें आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी विनोद चन्द्र तिवारी उर्फ बब्बू पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम सुपई, तिवारीखोला पोस्ट बाड़ेछीना, अल्मोड़ा है। पुलिस ने बताया कि उसने अपना अपराध कबूल लिया है। उल्लेखनीय है कि विवेचना के दौरा इस हत्याकांड में कुल 11 लोगों का लिप्त होना पाया गया था। इनमें से पुलिस ने गत 19 अगस्त को 3, 8 अगस्त को 4 तथा 27 अगस्त को 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिये थे। अब एक आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गिरफ्तारी पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक बसंती आर्या, एसआइ मनोहर सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, खुशाल राम, नारायण रावल व मान सिंह शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 20 जुलाई को आरोपियों ने भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पल्यूं में काचूली पुल के समीप लाठी—डंडों से बुरी तरह पीटकर ग्राम सुपई निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. नैन सिंह को मरणासन्न कर दिया था। जिसने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया था। इस जघन्य हत्याकांड की विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुई और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने यह विवेचना 27 जुलाई को वरिष्ठ उप निरीक्षक बसंती आर्या को सौंपी थी। साथ ही टीम गठित कर हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। विवेचना के दौरान हत्याकांड में कुल 11 लोगों का लिप्त होना प्रकाश में आया और तब गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *