अल्मोड़ा: आर्थिक आधार पर आरक्षण समेत 10 सूत्रीय मांगों के प्रस्ताव पारित

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था अल्मोड़ा की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था अल्मोड़ा की बैठक यहां होटल शिखर के सभागार में हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और आरक्षण समेत कई जनसमस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जमन सिंह देवड़ी व संचालन महासचिव लक्ष्मण सिंह बोरा ने किया।
इन मांगों के प्रस्ताव पारित
संपूर्ण देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो।
पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सड़क मार्गों के केंद्र बिंदु से दोनों ओर सड़क की चौड़ाई 03 मीटर रखी जाए।
सड़क किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित किया जाए और जगह—जगह पार्किंग व्यवस्था हो।
गौरा कन्या धन योजना का लाभ देने के लिए प्रारुप का सरलीकरण किया जाए।
क्वारब—पेटशाल बाइपास सड़क का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाए।
अल्मोड़ा की मुख्य पटाल बाजार में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जाए।
आधार कार्ड का नवीनीकरण सीएससी केंद्रों में नि:शुल्क कराया जाए।
उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिजली के बिल उपलब्ध कराए जाएं।
प्रत्येक गांव में गैस वाहन भेजकर गैस उपलब्ध कराई जाए।
जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान को देखते हुए फसल सुरक्षा मुहैया कराई जाए।