बागेश्वरः भंतोला व कमेड़ीदेवी में रोपे गए पौधे

👉 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जागरूकता शिविर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राजकीय इंटर कालेज भंतोला और…

भंतोला व कमेड़ीदेवी में रोपे गए पौधे

👉 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जागरूकता शिविर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राजकीय इंटर कालेज भंतोला और कमेड़ीदेवी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पोधों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया गया। इधर, जिला मुख्यालय पर भी पौधारोपण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सीनियर सिविल जज जयेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के बारे में जानकारी दी। उन्हें सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, ओवर स्पीड, बाल-विवाह, बालश्रम, कन्या भ्रूण हत्या, मानव तस्करी, पोस्को अधिनियम के बारे में बताया। इस दौरान छायादार, फलदार एवं औषधि गुणों वाले पौधों का रोपण किया गया।

इधर, पर्यावरण संरक्षण अभियान पर देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा ने जिला कार्यालय, तहसील परिसर पर चंदन, मधुनाशनि, गुलबहार्, श्वेत विलो, लोकाट आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस दौरान 8अपर जिला अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिला अधिकारी हरगिरी गोस्वामी, तहसीलदार दीपका आर्या, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट, रेनु कर्नाटक, चंदन सिंह, प्रेम सिंह परिहार, वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *