Almora News: खराब खाद्य पदार्थों व एक्सपायर दवाओं की बिक्री पर हर हाल में रोक लगाएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देश के अनुपालन और जनपद न्यायधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सचिव रवि शंकर मिश्रा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देश के अनुपालन और जनपद न्यायधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह एवं ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट के साथ आनलाइन बैठक की। जिसमें बाजारों में बिक रही एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री पर रोक लगाने और ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि उन क्षेत्रों में एक्सपायरी खाद्य सामग्री व एक्सपायरी दवाओं की बिक्री संभावना बनी रहती है, जहां लोग जागरुक व सतर्क नहीं रहते। ऐसे क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दुकानों में जाकर यह देखा जाए कि कोई दुकानदार एक्सपायर सामान या दवा तो नहीं बेच रहा। उन्होंने कहा कि यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो उस दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। यह भी कहा कि इसमें पी.एल. वी. की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने हैल्पलाईन नम्बर भी प्रकाशित कराने को कहा, ताकि लोग उसमें ऐसी सूचना दे सकें।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके द्वारा सयुंक्त और एकल निरीक्षण किया जा रहा है और जिन दुकानों में एक्सपायर सामान पाया गया है, उन्हें नोटिस जारी किये जा रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जब किसी भी व्यक्ति को लाईसेंस दिया जाता है, तो उन्हें एक्सपायर दवाओं व सामानको अलग बाक्स रखने की बात बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *