Bageshwar: शिक्षकों की समस्याएं प्राथमिकता से सुलझेंगी—गढ़िया

— राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन में बोले विधायक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान…

— राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन में बोले विधायक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा। शिक्षक बेहतर काम कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य को तरास रहे हैं। जिले की भौगोलिक स्थिति भिन्न है। बावजूद विद्यालयों में पठन-पाठन आदि बनाए हुए हैं।

कपकोट के विधायक गढ़िया ने गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज परिसर पर आयोजित राजकीय शिक्षक संघ के दो दिवसीय अधिवेशन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर रही है। जिसके लिए शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं। उन्हें गुरु की संज्ञा दी गई है। शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंच कर शिक्षक पूरी ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। धूप, छांव, वर्षा, हिमपात में भी वह निरंतर बच्चों को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश महामंत्री सोहन माजिला ने कहा कि शिक्षक संघ लंबे समय से आंदोलित है। सरकार आश्वासन दे रही है। लेकिन धरातल पर अभी तक ठोस कदम नहीं उठ सके हैं।

इस मौके पर जिला महामंत्री गोपाल मेहता ने लंबित मांगों का ज्ञापन मुख्य अतिथि विधायक को सौंपा। जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा ने अध्यक्षता और संचालन डा. राजीव जोशी ने किया। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सौन, मंडलीय अध्यक्ष विजय गोस्वामी, अल्मोड़ा जिलामंत्री कन्नू जोशी, हेम चंद्र जोशी, गोपाल पंत, आलोक पांडे, मोहन जोशी, दीप चंद्र जोशी, देवेंद्र मेहता, डॉ शैलेन्द्र धपोला, डॉ के एस रावत, डॉ हरीश दफौटी, मोहन चंद्र जोशी, अंजू दिगारी, नमिता जोशी, प्रेमा भट्ट, ललिता परिहार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *