अल्मोड़ा: प्रो. इला साह उत्तराखंड गौरव सम्मान से विभूषित

✍️ रुद्रपुर में मोनाल वेलफेयर सोसायटी ने प्रदान किया सम्मान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इला…

प्रो. इला साह उत्तराखंड गौरव सम्मान से विभूषित



✍️ रुद्रपुर में मोनाल वेलफेयर सोसायटी ने प्रदान किया सम्मान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इला साह को मोनाल वेलफेयर सोसायटी ने उत्तराखंड गौरव सम्मान से विभूषित किया है। रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि मोनाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में शिक्षा, कला, समाज व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व योगदान देने के लिए यह सम्मान दिया जाता है। इस बार उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही 40 महिलाओं को सम्मान दिया गया। जिनमें सोबन सिंह जीना परिसर की प्रो. इला साह भी शुमार हैं। उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा सदस्य रामपुर आकाश सक्सेना, रूद्रपुर के विधायक शिव अरोरा, मोनाल संस्था की निदेशक डॉ. नीता सक्सेना आदि ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. साह के साथ डा. कुसुमलता, डॉ. ललित चंद्र जोशी, इंद्र मोहन पंत भी रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *